पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर हो गयी। जिससे भंडारा खाकर वापस लौट रहे दो दर्जन ग्रामीण घायल हो गये। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी। शोर गुल की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां आधा दर्जन से अधिक की हालत नाजुक होने पर उन्हें उरई जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
भंडारे से लौट रहे थे ग्रामीण
चुर्खी थाना क्षेत्र के स्वाकर खेरा में राम जानकी मंदिर के पास सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में घायल मुसमरिया के रहने वाले ग्रामीण स्वाकर खेड़ा में भंडारे में शामिल होने गए थे। मुसमरिया गांव के करीब दो दर्जन ग्रामीण भंडारा खाने के बाद देर रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। उनकी ट्रैक्टर ट्राली राम जानकी मंदिर के आगे ही पहुंची थी, तभी नशे में धुत पिकअप चालक ने टक्कर ट्रैक्टर ट्राली में मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली खंती में पलट गयी।
हादसे में दो दर्जन लोग घायल
जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार बच्चे सहित दो दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में भर्ती कराया गया। जिसमें नीलेश (10), राधा (22) , क्रांति (25), मीना (4), शालिनी (13), रीता (30), मोहन सिंह (20) की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस नशे में धुत पिकअप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को किया गया रेफर
घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक अंसारी ने बताया कि एक दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.