पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नया बना आधुनिक ऑपरेशन थिएटर शुरू हो गया। गुरुवार ऑपरेशन से महिला ने बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पहले सीएचसी में सिर्फ नार्मल डिलिवरी होती थी। गंभीर स्थिति में लोगो प्राइवेट अस्पताल या फिर जिला अस्पताल जाना पड़ता था। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव प्रभाकर प्रमुख रूप चिकित्सकों के साथ मौजूद रहे।
गुरुवार को सीएचसी कालपी के आपरेशन थिएटर में प्रसूता महिला अनमिता रहमान पहुंची। चिकित्सीय टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुरागिनी माला ने सफलतापूर्वक सीजर ऑपरेशन किया। सीजर के बाद जच्चा-बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुंदर सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय कुमार, स्टाफ नर्स कुंती सिंह, चीफ फार्मासिस्ट सत्यवती पाल, भगवान दीन, गणेश कुमार आदि कर्मचारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
16 अप्रैल को ओटी का हुआ था उद्घाटन
अप्रैल में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की मौजूदगी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने ऑपरेशन थिएटर का फीता काटकर उद्घाटन किया था।
ऑपरेशन के लिए मरीजों को अब नहीं जाना होगा दूसरे शहर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में स्थापित नवनिर्मित आधुनिक ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन की सुविधा मिलने से नगरवासियों को बहुत राहत मिलेगी। अभी तक लोगों को ऑपरेशन के लिए मरीज को लेकर दूसरे शहरों में भटकना पड़ता था, अब यह सुविधा सीएचसी कालपी में उपलब्ध हो गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.