पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहाथरस में कोतवाली मुरसान क्षेत्र के मथुरा--बरेली मार्ग पर रविवार रात एक बोलेरो खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। सड़क हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर को लेकर दुख जताया है। घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
बोलेरो सवार छह लोग वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन करके लौट रहे थे। मथुरा बरेली मार्ग पर कस्बा मुरसान में बोलेरो रोड पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में हर्ष चौधरी(20) पुत्र विजय सिंह निवासी गांव जवाहर थाना इगलास जिला अलीगढ़, दीपक(18) पुत्र राजेश ऊर्फ गुड्डू निवासी गांव नगला गोपी थाना मुरसान और श्री कृष्णा (22) पुत्र जगवीर निवासी गांव जटोई थाना मुरसान की मौत हो गई।
वहीं विजेंद्र सिंह पुत्र वीरी सिंह निवासी विशुनदास थाना मुरसान, सत्यम निवासी खुटीपुरी थाना मुरसान और विवेक पुत्र विकास निवासी कमालपुर थाना मुरसान गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर डीएम अर्चना वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी होते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मथुरा रोड पर कस्बा मुरसान में बोलेरो और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया है। मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.