पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहमीरपुर में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड एक्टिवेट करने को लेकर दस दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है, जो कि 30 जून तक चलेगा। इसके तहत अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमें गांव-गांव कैंप कर लाभार्थियों के कार्ड एक्टिव कर रहीं हैं। चार दिनों के अंदर 6678 लाभार्थियों के कार्ड एक्टिवेट किए जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए.के रावत ने बताया कि जनपद में 127561 आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी परिवार हैं, जिनमें कुल सदस्यों की संख्या 5.55 लाख है। अभी तक विभाग 58528 परिवारों के कार्ड एक्टिवेट कर 1.44 लाख आबादी को इस योजना से जोड़ चुका है, जिन्हें बीमार होने की स्थिति में संबद्ध अस्पतालों से पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार मिलेगा। कुल लाभार्थी परिवारों में 35676 अंत्योदय कार्डधारक हैं, जिनकी आबादी 1.21 लाख है।
सीएमओ ने बताया कि परिवार का मुखिया अपना आयुष्मान कार्ड एक्टिव करवा लेता है, मगर परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़ देता है। इसी वजह से अभी तक लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया है। उन्होंने कार्डधारकों से अपील की कि वह अकेले अपना कार्ड न एक्टिवेट कराएं बल्कि परिवार में जितने सदस्य हैं, जिनके नाम राशन कार्ड में हैं, उनके भी नाम के कार्ड बनवाकर उन्हें एक्टिवेट करवा लें। कार्ड एक्टिवेशन के लिए कैंपों का आयोजन किया गया है। लाभार्थी अपने निकटवर्ती कैंपों में जाकर कार्ड एक्टिवेट कराएं ताकि बीमार होने की स्थिति में योजना का लाभ मिल सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.