पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हमीरपुर में सड़क हादसा:अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी, 2 की मौत, 1 घायल, मृतकों की नहीं हो सकी पहचान

हमीरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हमीरपुर में सड़क हादसा - Money Bhaskar
हमीरपुर में सड़क हादसा

हमीरपुर सदर कोतवाली इलाके में देर रात बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। चूंकि यह हादसा देर रात का है। इसलिए यह माना जा रहा है कि हादसे के बाद सन्नाटे रोड पर घायल काफी देर तक खाई में ही पड़े रहे। इसलिए दो लोगों की मौत हो गई हो.

हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र में शंकरी पीपल वाले इलाके में हुआ। जहां किसी राहगीर द्वारा सूचना दिए जाने की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस पहुंची। साथ ही तीनों को एम्बुलेंस की मदद से ज़िला अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने तीनों घायलों में से दो को मृत घोषित कर दिया.

खबर लिखे जाने तक अभी फिलहाल ना तो इस हादसे के कारणों के बारे में पता चल सका है, और ना ही मृतकों सहित घायल का नाम ही पता चल सका है। जानकारी मिली है कि बाइक सवार लल्पुरा थाना क्षेत्र की तरफ से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे।