पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगोरखपुर के हरपुर बुदहट में मंगलवार की देर रात हुए पुलिस एनकाउंटर में लुटेरे के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे हिरासत में लिया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। लुटेरे की पहचान संतकबीरनगर के उसरापार गांव निवासी रणजीत यादव उर्फ सोखा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट में पहले से ही 14 केस दर्ज हैं। बीते 25 जून की रात में उसने हरपुर बुदहट इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस पर की फायरिंग
एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि हरपुर बुदहट के देवरिया गांव के पास संतकबीर नगर बार्डर के थाने हरपुर बुदहट के एसओ और सिकरीगंज थानेदार मंगलवार की देर रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान 1 बाइक से एक युवक आता दिखा। पुलिस ने उसे रोका तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी खुद को बचाते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लग गई और वह बाइक से गिर पड़ा। उसकी पहचान रणजीत यादव के रूप में हुई। उसने 25 जून की रात लूट की घटना में शामिल होनेा स्वीकार किया है।
पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद किया लूटा गया जेवरात
पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, खोखा कारतूस, जिंदा कारतूस, और भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात बरामद किया है। साथ ही लूट का 3 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है।
हरपुर बुदहट में बंधक बनाकर किया था लूट
पुलिस के अनुसार एनकाउंटर में गिरफ्तार आरोपी रणजीत ने ही 25 और 26 जून की रात में हरपुर बुदहट इलाके के हिजना निवासी जयप्रकाश सिंह बेटे सीबी सिंह और उनकी पत्नी को 7 घंटे घर में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। सीबी सिंह हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। वे 25 जून की रात अपनी पत्नी सपना के साथ थे। दोनों की शादी अभी छह माह पूर्व ही हुई थी।
दो महीने में हुए 7 एनकाउंटर में 11 बदमाशों के पैर में लगी गोली
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.