पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण के 24 घंटे के भीतर यहां से शुरू होनी वाली उड़ानों का शेड्यूल जारी हो गया है। पहली फ्लाइट 26 नंवबर से 3 शहरों के लिए शुरू होगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शेड्यूल जारी करने के साथ ही उड़ानों के लिए स्लॉट का भी अप्रुवल दे दिया है। ऐसे में अब दीवाली बाद यहां से यात्री दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए सफर कर सकेंगे।
दिल्ली से कुशीनगर के लिए हफ्ते में 4 दिन भरेंगी उड़ान
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेंगी। दिल्ली से एसजी-2987 दोपहर 12 बजे उड़कर 1.35 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी। जबकि यहां से 1.55 बजे उड़ान भरकर एसजी-2988 दोपहर 3.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, कुशीनगर से मुबंई की उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी और एसजी-131 कुशीनगर एयरपोर्ट से 3.15 बजे उड़कर शाम 6 बजे मुबंई पहुंचेगी।
जबकि एसजी-4039 दोपहर 3.25 बजे कुशीनगर से उड़कर से शाम 5.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह भी सप्ताह में तीन दिन उड़ेगी। उधर इंडिगो और एयर इंडिया इंडिया विमानन कंपनियों ने भी दिल्ली और मुबंई के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। हालांकि इस पर अभी तक कोई शेड्यूल नहीं जारी हुआ है।
यह होगी उड़ानों की टाइमिंग
अब 50 किमी दायरे में होंगी 17 उड़ानों की सुविधा
गोरखपुर एयरपोर्ट से कुशीनगर एयरपोर्ट की दूरी महज 50 किलोमीटर की है। इन दोनों शहरों के एयरपोर्ट से यात्रियों को एक- दो नहीं बल्कि 17 फ्लाइट्स की सुविधा मिलेगी। गोरखपुर से इन दिनों दिल्ली, मुबंई, अहमदाबाद, गोवा, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों के लिए 14 उड़ानें हो रही हैं। जबकि 26 नवंबर और 18 दिसंबर से कुशीनगर एयरपोर्ट से 3 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।
300 यात्री एक साथ कर सकते हैं चेक इन
260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 3600 वर्गमीटर में फैले नए टर्मिनल भवन के साथ कुशीनगर हवाई अड्डा तैयार किया है। नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा और वैशाली की यात्रा अब कम समय में पूरी हो सकेगी।
इंटरनेशनल उड़ानों से होगी इन देशों की कनेक्टिविटी
यहां से इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने से श्रीलंका, जापान, ताइवान ,दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से सीधे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पर्यटकों को कुशीनगर पहुंचने में भी सुगमता होगी।
वहीं घरेलू उड़ान शुरू होने से बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा एवं वैशाली की यात्रा पर्यटक पहले से कम समय में पूरी कर सकेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.