पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगोंडा सरयू नहर में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
नहर में मिला अधेड़ का शव
उक्त घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के वैश्य पुरवा मुगरौल के पास सरयू नहर खंड 2 में आज एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान बेचन सिंह (55) निवासी भानपुर जिला बस्ती के रूप में हुई।
दामाद के घर रहकर करा रहा था इलाज
मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के वैश्य पुरवा मुगरौल गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने थाने पर सूचना दी की उनके ससुर बेचन सिंह अक्सर बीमार रहते थे और उनका इलाज गोंडा से हो रहा था। गांव दूर होने के कारण मेरे घर आकर अपना इलाज करवा रहे थे। आज सुबह वो घर से बाहर घूमने के लिए निकले थे। सूचना मिली की लाश सरयू नहर में मिली। मौके पर उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचकर शोक पानी से निकला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.