पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमसकनवा कस्बे में चौराहे पर घंटों जाम लगने की समस्या को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम मनकापुर ने पांच थानों की फोर्स की मौजूगी में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटाया।
मसकनवां कस्बे में जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार के निर्देश के क्रम में अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत एसडीएम मनकापुर कीर्ति प्रकाश के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी टीम, राजस्व, पुलिस विभाग की टीम द्वारा मसकनवां मार्केट में जहां पर अतिक्रमण की वजह से जाम की अत्यधिक समस्या रहती है, त्वरित कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर के सहारे हटाया गया।
मसकनवां चौराहे पर पांच थाने की फोर्स पहुंचने के बाद व्यापारी सहम से गए, लेकिन प्रशासन ने व्यापारियों को साथ लेकर दुकानों के सामने सड़क की पटरियों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर के सहारे टीन शेड को नोच डाला। ठेले या सड़क पर सामानों को लगा रखे दुकानदारों द्वारा उनके सामानों को पुनः उनके घरों में स्थापित करने चेतावानी दी है। इस दौरान उपस्थित जन समूह ने जिला प्रशासन के इस कार्रवाई की बेहद प्रशंसा भी की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.