पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमनकापुर । शिक्षा क्षेत्र बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ौलीपुर प्राइमरी विद्यालय में बुधवार को स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान समीउन निशा ने स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया। रैली कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई।
स्कूल चलो अभियान की रैली बहुत ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन अति शीघ्र करवा लें। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रह जाए शिक्षा के बगैर मनुष्य का जीवन पशु के समान है। सभी नन्हें बच्चे अपने अपने हाथों में स्लोगन लिए हुए बहुत सुंदर व प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। बच्चों के द्वारा नारा भी लगाया जा रहा था कोई न छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार, शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का तुम करो जतन, रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान समीउननिशा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली बढौलीपुर से होते हुए भरवनडीह, भदेली नगर , लोथरपुर व मधईपुर से होकर पुन: प्राथमिक विद्यालय बढ़ौलीपुर में आकर रुकी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान समीउन निशा, प्रदीप कुमार पत्रकार रमेश कुमार भारद्वाज, गुलाबचंद, प्रहलाद, गुलाम हुसैन प्रधानाध्यापक, संतोष कुमार, सुधीर कुमार, मोहम्मद जुबेर, अनिल कुमार गौतम, सुंदरलाल, राम विलास एनपीआरसी सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.