पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगाजीपुर में थाना सादात पुलिस और थाना जलालपुर जनपद जौनपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी/छिनैती का 49000/- रुपया नकद व एक डीजे मशीन कीमती 19000/- रूपया व 04 साउंड कीमती 18000/- रूपया (कुल बरामदगी 86000/- रूपया) बरामद हुआ है। साथ ही दो चेक बुक (एक SBI और एक UBI) व 2 चेक भरा हुआ UBI का, दो तमन्चा 315 बोर, चार कारतूस जिन्दा 315 बोर भी बरामद किया गया है।
सादात पुलिस व थाना जलालपुर जनपद जौनपुर की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौनी बाबा आश्रम सादात के पास से राजा राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम डढवल थाना सादात जनपद गाजीपुर और बृजेश राजभर पुत्र प्यारे लाल राजभर ग्राम करीमुल्लापुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार राजा राजभर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के मुकदमें से संबंधित चोरी/छिनैती के बरामद 15000/- रूपया नकद और थाना खानपुर के मुकदमें से संबंधित बरामद 10000/- रूपया नकद बरामद हुआ। वहीं बृजेश राजभर के कब्जे से चोरी/छिनैती के कुल 24000/- रुपये तथा एक तमंचा 315 बोर तथा जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस को इन दोनों शातिर बदमाशों के लंबे अरसे से तलाश थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.