पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगाजीपुर के नंदगंज बाजार एवं रेलवे स्टेशन पर बन्दरों के उत्पात व आतंक से आम लोग परेशान और त्रस्त हैं। अब तो अपने मकान के छतों पर महिलाएं व बच्चे जाने से परहेज कर रहें है। क्योंकि दर्जनों लोगों को बन्दर काट चुका है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बन्दरों की डर से यात्री भी आने से कतराते हैं।
बड़े तथा बुजुर्ग लोग भी हमेशा भयभीत रहते है। सैकड़ों बन्दरों का झुण्ड कभी कभी आपस में ही लड़- झगड़कर किसी व्यक्ति को दौड़ा कर काट दे रहें है।
झुंड में कर रहे हमला
इधर ठंड का असर शुरु होते ही रात में रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बने शेड में अपना अड्डा बना लिये है। जिससे रात भर में मलमूत्र करके नीचे रखा यात्रियों का बेंच गंदा हो जाने से बैठने लायक भी नहीं रह पा रहा है। बन्दरों के झुण्ड में छोटे छोटे (बच्चे) बन्दरों का उत्पात ज्यादा मचा रहे हैं। उन्हें कोई भगा रहा तथा डाँट रहा है तो बड़े बन्दर झुण्ड बनाकर उस पर आक्रमण कर दे रहें है।
बाजारवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बन्दरों को पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ने की माँग की है। ताकि लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिल सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.