पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगाजीपुर जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में समस्त विकास खण्डों में मिशन कायाकल्य योजनान्तर्गत विद्यालयों में कराये जा रहे कार्याें की समीक्षा राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी मनिहारी को दो ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का कार्य प्रारम्भ न किये जाने पर फटकार लगाते हुए उनका माह नवम्बर का वेतन रोकने के लिए कहा। चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य 15 दिनों के अन्दर नहीं शुरू हुआ तो शासन स्तर पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
कोताही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि संचालित कायाकल्प योजना में अन्य शेष सभी कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। कायाकल्प के तहत स्कूलों में टाइल्स, रैंप निर्माण, इंटरलॉकिंग, विद्युतीकरण आदि कार्यों को कराए जाने पर बल दिया। जिन-जिन विकास खण्डों में दिव्यांग शौचालय निर्माण अधूरे है उन ग्राम पंचायतों में एक साथ मजदूर लगाकर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए।
एक सप्ताह में काम पूरे करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के कार्य प्रगति मे असंतोषजनक पाए जाने सहायक खण्ड विकास अधिकारी पं0/खंड विकास अधिकारियों को कार्य प्रगति में सुधार लाए जाने का निर्देश दिया। कहा कि जिन कार्य बिन्दुओं की प्रगति कम है, उसमें विशेष रुप से ध्यान देंते कार्याें को एक सप्ताह मे पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिन-जिन ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन का कार्य पूरा हो चुका है वहां ग्राम सचिवालय स्थापित किया जाये।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.