गाजियाबाद में ग्रामीण क्षेत्र के 28 रास्ते टूटे:केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को लिखी चिट्ठी, स्पेशल मद से मरम्मत कराने को कहा
गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने जर्जर रास्तों की मरम्मत कराने के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य को पत्र भेजा है।
यूपी के गाजियाबाद जिले में 28 रास्ते टूटे पड़े हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने ऐसे रास्तों की सूची यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को भेजी है। उनसे गुजारिश की है कि जर्जर पड़े रास्तों की मरम्मत कराई जाए। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद वीके सिंह ने 12 अगस्त को एक पत्र डिप्टी सीएम केशव मौर्य को भेजा है। इसमें बताया है कि गाजियाबाद में रास्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कारण ग्रामीण मार्गों पर यातायात का अत्याधिक दबाव रहता है। ग्रामीण मार्गों पर अस्पताल एवं शहरी क्षेत्र की सुविधाओं के लिए लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। राज्यमंत्री ने डिप्टी सीएम से मांग की है कि इन 28 रास्तों की विशेस मरम्मत कराने के लिए पीडब्लूडी को आदेश दें। इसके अलावा सांसद वीके सिंह ने नुसरताबाद खड़खड़की से गनोली भट्टा रोड व चिरौड़ी पेट्रोल पंप से निठौरा नहर रोड तक के रास्ते को PMGYS-3 में शामिल करके निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।
यह रास्ते पड़े हैं जर्जर
- निठोरा गेट से निठोरा मुख्य सड़क तक
- सिरौली में जनता इंटर कॉलेज से गिनौली गेट तक
- चिरौड़ी में मैन जाबार से मेवला नहर तक
- मैन बंथला ढिकोली रोड से शकरपुला कॉलेज की पुलिया तक
- सिखरानी गेट से ग्राम पंचायत सिखरानी तक
- सिखरानी में सर्विस स्टेशन के सामने से ग्राम पंचायत सिखरानी तक
- अगरौला गमेट से पंचलोक होते हुए अगरौला तक
- सादाबाद डुंगरावली की दौलत नहर कॉलोनी से दिल्ली-सहारनपुर रोड रोड से कॉलोनी के मैन रोड तक
- शकरपुला में जावली मैन रोड से ग्राम पंचायत शकरपुला तक
- मेवला भट्टी में शहीद गेट से ग्राम मेवला सड़क तक
- बंथला व श्रीराम कॉलोनी में नई सड़कों का निर्माण
- निठोरा से नुसरताबाद खड़खड़ी तक जाने वाली सड़क का निर्माण
- सिरौली से गनौली रोड पर स्वामी परमानंद स्कूल होते हुए श्रीसेवा राम सड़क तक
- टीला शाहबाजपुर में सरदार पटेल गेट से बाबा भ्रतू के मकान तक
- फरुखनगर से सिरौरा गांव तक
- जावली से रिस्तल मार्ग तक
- ग्राम जावली से सकलपुर से कोतवालपुर से मेवला तक
- टीला मोड़ थाना से निस्तौली मार्ग
- फरुखनगर मार्ग से राजपुर गांव तक
- मेवला गांव से धारीपुर तक
- चिरौड़ी से कोतवालपुर तक रिस्तल चौक तक
- भूपखेड़ी गांव का मुख्य मार्ग
- जावली गांव का मुख्य मार्ग
- सिरौरा गांव में महाश्य वेगी व धर्म यादव के मकान तक
- सिरौरा गांव में इंद्रराज प्रधान के घर तक
- सिरौरा में रविंदर के मकान से सतवीर के मकान तक
- महमूदपुर गांव में मुख्य दो मार्ग
- फरुखनगर असलतपुर से हिंडन एयरफोर्स मार्ग