पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के हाईटेक कॉलेज के बाहर बुधवार को दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया। सड़क पर ही जमकर लात-घूसे चले। इसी दौरान एक कार ने आपस में लड़ रहे छात्रों को टक्कर मार दी। इससे छात्र हवा में उछल कर सड़क पर गिर गए। इसका वीडियो सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क पर बड़ी संख्या में छात्र आपस में लड़ रहे हैं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आती है और दो छात्रों को टक्कर मार देती है। टक्कर से दोनों छात्र हवा में उछल कर सड़क पर गिर जाते हैं। इस दौरान गाड़ी का अगला शीशा भी टूट जाता है।
बताया जा रहा है कि हाईटेक कॉलेज के बाहर बुधवार को जिन दो गुटों में लड़ाई हुई। उसमें कुछ वर्तमान और कुछ पास आउट छात्र थे। वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में कुछ विवाद हुआ और फिर सड़क पर ही जमकर मारपीट होने लगी। इससे सड़क पर अव्यवस्था का माहौल बन गया और गाड़ियां जहां-तहां रुक गईं।
हिरासत में लेकर लड़कों से पूछताछ की जा रही-SP
SP देहात डॉक्टर ईरज राजा ने कहा, "मामला संज्ञान में आया है। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और जिस गाड़ी ने हादसा किया है, उसको सीज कर दिया गया है।"
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.