पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकेंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने निर्माण कार्यों से जुड़े करीब 140 प्रस्ताव तैयार करके मंत्री जितेंद्र प्रसाद को भेजे हैं। सांसद द्वारा भेजे गए प्रस्तावों में महर्षि दयानंद चौक पर 4 लेन का फ्लाईओवर, शालीमार गार्डन में भौपुर मोड से राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर 4 लेन का फ्लाईओवर, मसूरी व मुरादनगर मार्ग पर 2 आरओबी, फर्रूखनगर से राजनगर एक्सटेंशन के बीच हिंडन पर पुल का निर्माण व मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज के पास फुटओवर ब्रिज बनाने के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव विधानसभा वार दिए गए हैं। जिसमें धौलाना विस क्षेत्र में सड़क मरम्मत के 9, सड़क पुर्ननिर्माण के 22 और सड़क चौड़ीकरण के 4 प्रस्ताव शामिल हैं। इसी तरह मुरादनगर विधानसभा में सड़क मरम्मत के 22, सड़क नवनिर्माण के 29 प्रस्ताव शामिल हैं। वहीं मोदीनगर विधानसभा के लिए सड़क मरम्मत के 4, लोनी में सड़क मरम्मत के 14, सड़क नवनिर्माण के 13 व चौड़ीकरण व सदृढीकरण के 3 प्रस्ताव शामिल हैं। सांसद वीके सिंह ने बताया कि इस सभी निर्माण कार्यों की मांग जनता की तरफ से की जा रही थी। जिसके बाद कुल 140 प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजे गए हैं, ताकि इन्हें मंजूरी मिल सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.