पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमेरठ जोन की 25वीं अंतर जनपदीय पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गाजियाबाद पुलिस की टीम 02-01 से विजयी रही। टीम के जीतकर गाजियाबाद पहुंचने पर SSP मुनीराज जी. ने मंगलवार को सम्मानित किया। वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और योगा प्रतियोगिता 19 मई से 21 मई तक पुलिस लाइन मेरठ में आयोजित हुई थी। वॉलीबॉल का फाइनल मैच गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के बीच हुआ। इसमें गाजियाबाद टीम विजेता बनी।
वॉलीबॉल टीम के प्रशिक्षक अरुण कुमार और गौरव कुमार रहे। जबकि टीम में कैप्टन विनीत कुमार समेत विनीत मलिक, अमरकांत, रोहित कुमार, राहुल मलिक, नवीन, प्रतीक, अमित, कुलदीप, मुकेश डबास और रविंद्र कुमार शामिल रहे।
गाजियाबाद में पूरी टीम को अपने कार्यालय में सम्मानित करते हुए SSP मुनीराज जी. ने कहा कि खेलों को और ज्यादा प्रोत्साहन दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह स्वयं स्वस्थ रहने के लिए रोजाना कई किलोमीटर वॉक करते हैं। इसलिए कम से कम दूसरे के लिए नहीं तो अपने लिए खेल या योगा को अपनाना चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.