पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच के मामले में 13 जनवरी से जेल में बंद वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी 19 मई को जमानत पर रिहा हो गए। इसके बाद वह अपने छोटे भाई के साथ घर चले गए। रिहाई पर उनके स्वागत के लिए महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि अपनी टीम के साथ दो दिन से हरिद्वार में डेरा डाले हुए थे। यह पता होने के बावजूद वसीम उर्फ जितेंद्र किसी से मिले तक नहीं और गुपचुप तरीके से निकल गए। वसीम रिजवी को सनातन धर्म ग्रहण कराने में बड़ी भूमिका निभाने वाले नरसिंहानंद गिरि भी सन्न हैं। वह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर हुआ क्या?
धर्मांतरण, पुस्तक विमोचन और जेल जाने तक वसीम के साथ रहे नरसिंहानंद
यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी लखनऊ में रहते हैं। उन्होंने 6 दिसंबर, 2021 को गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में सनातन धर्म अपनाया था। उनके सारे कर्मकांड महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने पूरे कराए। साथ ही उन्हें नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी भी दिया। इसके बाद वसीम रिजवी ने अपनी पुस्तक का विमोचन भी नरसिंहानंद गिरि के हाथों कराया था, जिस पर खूब विवाद हुआ।
हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर, 2021 तक चली धर्म संसद में भी दोनों साथ-साथ शामिल भी हुए। हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने जब धर्म संसद में हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया, तो दोनों साथ जेल में बंद रहे। हालांकि नरसिंहानंद गिरि की रिहाई पहले हो गई और वसीम उर्फ जितेंद्र अब 4 महीने बाद 19 मई को रिहा हो पाए। इन बातों से जाहिर होता है कि दोनों के संबंध कितने मधुर थे। साफतौर से यह भी कहा जा सकता है कि यति नरसिंहानंद गिरि की वजह से ही वसीम रिजवी सनातन धर्म में आए थे।
नरसिंहानंद ने रिहाई पर की थी भव्य स्वागत की तैयारी
यति नरसिंहानंद गिरि की पूरी टीम वसीम उर्फ जितेंद्र की रिहाई के लिए चार महीने से कोशिश कर रही थी। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में उनके लिए टॉप मोस्ट एडवोकेट हायर किए गए थे। रिहाई से दो दिन पहले नरसिंहानंद गिरि अपनी पूरी टीम के साथ हरिद्वार में डेरा डाले थे। रिहाई के बाद वसीम उर्फ जितेंद्र के हरिद्वार से गाजियाबाद तक भव्य स्वागत की तैयारियां थीं।
यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उदिता त्यागी ने जमानती मुहैया कराने से लेकर कोर्ट की सारी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरुवार दोपहर 12 बजे कोर्ट से रिहाई परवाना जेल गया। माना जा रहा था कि शाम तक वसीम उर्फ जितेंद्र की रिहाई होगी। मगर, वह दोपहर 2 बजे ही रिहा हो गए। वसीम उर्फ जितेंद्र को उनके छोटे भाई जेल के बहार से अपनी गाड़ी में लेकर कहीं रवाना हो गए।
रिजवी और उनके भाई का मोबाइल स्विच ऑफ हुआ
यति नरसिंहानंद गिरि को शाम करीब चार बजे पता चला कि वसीम रिजवी रिहा होकर चले गए हैं। उन्होंने फोन मिलाया, तो वह स्विच ऑफ जाता रहा। वसीम रिजवी और उनके छोटे भाई दोनों को यह बात पता था कि स्वागत के लिए नरसिंहानंद गिरि अपनी टीम के साथ रिहाई पर स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं। इसके बावजूद वे किसी से मिले तक नहीं और चुपचाप चले गए। अब आपस में उनका संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। इससे परेशान होकर यति नरसिंहानंद गिरि ने अब इस्लाम के जिहाद के खिलाफ कहीं भी धर्म संसद नहीं करने और सार्वजनिक जीवन को त्यागने का ऐलान कर दिया है।
हाईप्रोफाइल केस में नए टर्न पर प्रतिक्रियाएं
महंत बोलीं- हम कई बार मिले, पर मनमुटाव जाहिर नहीं हुए
डासना देवी मंदिर की महंत चेतनानंद सरस्वती ने बताया, 'हम अक्सर हरिद्वार जेल में वसीम उर्फ जितेंद्र से मिलने के लिए जाते थे। उन्हें बॉयल फूड्स पसंद थे। इसलिए उनके लिए मशरूम, पनीर, कीवी, सेब आदि फ्रूट्स लेकर जाते थे। अक्सर हमारी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात होती थी, लेकिन कभी उन्होंने मनमुटाव जैसी बात जाहिर नहीं होने दी। हां, कई बार उन्हें अपमान महसूस जरूर होता था, जब जेल में मुलाकात के दौरान हम कुर्सी पर बैठते थे और जेल मेन्युअल के हिसाब से वो खड़े रहते थे। ऐसे में रिहाई के बाद उनका किसी से नहीं मिलना, हम सबको हतप्रभ जरूर करता है'।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.