पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश के आसार:गाजियाबाद-नोएडा में नालों का पानी दुकानों-कॉलोनियों में घुसा, आज भी स्कूल बंद

गाजियाबाद6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एनसीआर में दो दिन से बारिश जारी है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो जा रही है। - Money Bhaskar
एनसीआर में दो दिन से बारिश जारी है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। आज भी गाजियाबाद, नोएडा समेत मेरठ-सहारनपुर मंडल के आठों जनपदों में पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

इधर, गाजियाबाद-नोएडा में गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश से तमाम स्थानों पर जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद में दोनों तरफ की सर्विस रोड और अंडरपास में पानी भरा दिखा, वहीं नोएडा में सूरजपुर स्थित डीएम कार्यालय परिसर में जलभराव हो गया। बारिश के चलते कई इलाकों में बीते कई घंटे से पावर कट है।

तस्वीरों में देखिए जलभराव और नुकसान के हालात...

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद में सर्विस रोड पर भरा बारिश का पानी। ज्यादातर सर्विस रोड और अंडरपास की यही स्थिति है। इससे बाइक सवारों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद में सर्विस रोड पर भरा बारिश का पानी। ज्यादातर सर्विस रोड और अंडरपास की यही स्थिति है। इससे बाइक सवारों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार जैसे इलाके की स्थिति। ये एरिया आवास विकास ने विकसित किया है, लेकिन सड़कें बनवाना भूल गया। बारिश में नरक जैसी स्थिति हो जाती है यहां पर।
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार जैसे इलाके की स्थिति। ये एरिया आवास विकास ने विकसित किया है, लेकिन सड़कें बनवाना भूल गया। बारिश में नरक जैसी स्थिति हो जाती है यहां पर।
मेरठ-गाजियाबाद मार्ग स्थित कस्बा मोदीनगर की स्थिति देखिए। सड़क पर ही पानी जमा है। ऐसे में वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे और जाम भी लग रहा है।
मेरठ-गाजियाबाद मार्ग स्थित कस्बा मोदीनगर की स्थिति देखिए। सड़क पर ही पानी जमा है। ऐसे में वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे और जाम भी लग रहा है।
नोएडा सेक्टर-73 में यदु पब्लिक स्कूल के पास एक गाड़ी को बारिश के पानी में गड्ढा नहीं दिखा और पहिया उसमें चले जाने से वह टेड़ी हो गई।
नोएडा सेक्टर-73 में यदु पब्लिक स्कूल के पास एक गाड़ी को बारिश के पानी में गड्ढा नहीं दिखा और पहिया उसमें चले जाने से वह टेड़ी हो गई।
नोएडा के सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक ईको सिटी सोसाइटी में फ्लैट का छज्जा टूटकर एक कार के ऊपर आ गिरा।
नोएडा के सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक ईको सिटी सोसाइटी में फ्लैट का छज्जा टूटकर एक कार के ऊपर आ गिरा।
ग्रेटर नोएडा में पाली गांव के नजदीक बने अंडरपास की स्थिति देखिए। गाड़ी लगभग पूरी तरह डूब गई है। यहां कई वाहन भी पानी में फंसकर खराब हो गए।
ग्रेटर नोएडा में पाली गांव के नजदीक बने अंडरपास की स्थिति देखिए। गाड़ी लगभग पूरी तरह डूब गई है। यहां कई वाहन भी पानी में फंसकर खराब हो गए।
ये स्थिति गाजियाबाद के एंट्री पॉइंट लालकुआं के नजदीक की है। सड़क पर पानी जमा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कत हो रही है। यहां नालों का पानी दुकानों में जा घुसा है।
ये स्थिति गाजियाबाद के एंट्री पॉइंट लालकुआं के नजदीक की है। सड़क पर पानी जमा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कत हो रही है। यहां नालों का पानी दुकानों में जा घुसा है।
ग्रेटर नोएडा में सेक्टर जीटा वन स्थित एसोटेक स्प्रिंग फील्ड्स सोसायटी के बेसमेंट के रैम्प की दीवार बारिश के कारण गिरी। बगल के फ्लैट भी गिरने का खतरा।
ग्रेटर नोएडा में सेक्टर जीटा वन स्थित एसोटेक स्प्रिंग फील्ड्स सोसायटी के बेसमेंट के रैम्प की दीवार बारिश के कारण गिरी। बगल के फ्लैट भी गिरने का खतरा।
खबरें और भी हैं...