पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगौतमबुद्धनगर के जेवर तहसील क्षेत्र में यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में नवनिर्मित 220 केवीए क्षमता के बिजली घर का मंगलवार को विधायक धीरेंद्र सिंह और प्राधिकरण सीईओ अरुणवीर सिंह शुभारंभ किया। वाईडीए क्षेत्र के सेक्टर-32 में चकवीरमपुर गांव के पास बने इस बिजली घर से जेवर क्षेत्र के लोगों को बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि आजादी के करीब 75 वर्ष बाद भी बिजली घर न होने से जेवर क्षेत्र में बुलन्दशहर व अलीगढ़ जिलों से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। आपूर्ति के लिए काफी लंबी लाइनों के चलते आये दिन फॉल्ट होती रहती थी। लेकिन अब यहीं पर बिजली घर बन जाने से लो वोल्टेज, ट्रिपिंग व फाल्ट आदि से निजात मिलेगी।
विधायक ने बटन दबाकर बिजली घर का शुभारंभ किया
बिजली घर निर्माण के लिए यमुना प्राधिकरण ने निशुल्क जमीन उपलब्ध कराई है। 15 जून 2020 को इसका शिलान्यास किया गया था। विधायक ने बिजली घर निर्माण में सीईओ अरुणवीर सिंह द्वारा किए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। अरूणवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता के विकास और कल्याण से जुड़ी हर योजना के लिए यमुना प्राधिकरण निशुल्क जमीन उपलब्ध कराता रहेगा। इससे पहले विधायक धीरेंद्र सिंह व सीईओ अरुणवीर सिंह ने बटन दबाकर बिजली घर का शुभारंभ किया।
यह लोग मौजूद रहे
इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल राजवीर सिंह, मुरादगढ़ी, वीरमपुर, चकवीरमपुर, आकलपुर, म्याना, भोयरा, कलुपुरा, तिरथली, फलैदा बांगर, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला चांदन, नगला कंचन, दयानतपुर, कुरैव आदि गांवों के रेशपाल सिंह, राजेश सिंह भाटी प्रधान, सुभाष भाटी, मनोज भाटी, प्रमोद चौधरी, रिंकू भाटी, धर्मेंद्र सिंह सिवाच, उदयवीर सिंह, प्रेमवीर सिंह प्रधान, हरिदत्त शर्मा, मुरलीधर शर्मा, ज्ञानी सिंह, शाहिद प्रधान, अमरपाल सिंह, हरीश चौधरी, जयप्रकाश पूर्व प्रधान, देवदत्त शर्मा पूर्व प्रधान, अशोक सिंह रौनीजा, डॉ. ओमवीर सिंह, ग्रीस प्रधान, गिर्राज शर्मा वाइस चेयरमैन नगर पंचायत रबूपुरा, दुष्यंत चौधरी, मोनू गर्ग, नीरज गोयल, जुबेर खान, लायक राम पहाड़िया, कपिल छौंकर, श्यामवीर सिंह, रिंकू भाटी, सुनील कुमार, राकेश राघव, डॉक्टर राशिद मंजूर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.