पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशिकोहाबाद में आईआरबी के अधिकारी मंगलवार दोपहर एटा चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने एटा चौराहे से एचकेएच तक सर्विस रोड का निरीक्षण किया, जिसके बाद उस पर गिट्टी डलवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कार्य प्रारंभ होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सर्विस रोड इतनी खराब हो गई थी कि लोगों का पैदल भी निकलना मुश्किल भरा हो गया था। वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही थी। अतुल बिहार कॉलोनी के लोगों का आना -जाना सर्विस रोड से ही होता है। अंधेरे के समय में सर्विस रोड के गड्ढों में गिर कर लोग चोटिल हो रहे थे। दैनिक भास्कर ने खबर को प्रमुखता से 16 जनवरी के अंक में प्रकाशित किया था। जिसके बाद 18 जनवरी को निर्माणाधीन कंपनी आईआरबी के अधिकारी सर्विस रोड पर पहुंच गए और निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया। मंगलवार को सर्विस रोड का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। इसकी जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने भास्कर का आभार जताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.