पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जसराना कस्बे में अज्ञात कारणों से लगी दुकान में आग:लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

फिरोजाबाद के जसराना कस्बा निवासी एनुल मुख्य चौराहे के पास जूता-चप्पल और घड़ी की दुकान करता है। सोमवार की शाम सर्दी अधिक होने के कारण जल्दी ही दुकान बंद कर घर चला गया। अचानक उसकी दुकान से निकल रहे धुंए को देख लोगों ने उसको सूचना दी। आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे एनुल ने दुकान खोली तो उसमें से धुंआ और आग की लपटों को निकलते देख वहां राहगीरों की भीड़ लग गई।

आसपास के दुकानदार और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि आग के चलते उसका काफी नुकसान हुआ है। कस्बे की दुकान में आग लगने की सूचना पर थाना जसराना से पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंचा।

लोगों की माने तो एनुल अन्य दुकानदारों के साथ तसला में आग जलाकर ताप रहा था। आग को फेंककर तसला को अंदर रखकर चला गया था। संभवतः उसी की वजह से आग लगी।