पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

फतेहपुर...मुठभेड़ में 50 हजार के 2 इनामी गिरफ्तार:चोरी की कार से जा रहे थे 3 बदमाश, रोकने पर की फायरिंग; 2 घायल, एक फरार

फतेहपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। - Money Bhaskar
पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

फतेहपुर में पुलिस व एसओजी टीम के साथ कार सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमे दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक बदमाश अंधरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू कर दी है। वहीं, घायल दोनों बदमाशों जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली

मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीह रोड का है। कोतवाली पुलिस व एसओजी को मुखबिर ने सूचना दी कि लूटी हुई कार से कुछ बदमाश हाइवे की ओर जा रहे हैं जिस पर पुलिस व एसओजी ने घेराबंदी करते हुए डीह रोड पर आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया। जिस पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शनि व आशीष के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गए।

फरार बदमाश की हो रही तलाश

एसपी राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया की कुछ दिन पहले एक कार लूटी गई थी। बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।

कार से दर्जनों कारतूस व नंबर प्लेट बरामद हुआ है। दोनों बदमाशों के ऊपर लूट ,चोरी, गैंगस्टर सहित संगीन मुकदमा दर्ज हैं। इनका एक साथी अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।