पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंयूपी के फतेहपुर जिले के खागा तहसील के ऐरायां ब्लॉक में गंगा समग्र और बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा श्रमदान कर जुड़ने का आवाहन किया। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवक आज ससुर खदेरी नदी की खुदाई व जीर्णोद्धार के पुनीत कार्य में बबुल्लापुर और रोशनपुर टेकारी गांव में शामिल हुए l
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि सरस्वती ससुर खदेरी नदी की 65 किलोमीटर की खोदाई होनी है। इससे लगभग 200 गांवों को जोड़ते हुए हजारों किसानों को फायदा मिलेगा । फसल सहित सैकड़ों गांवों के व्यापार में ग्रामीणों के परिवेश का भी विकास होगा। जनपद के जल संचयन व किसानों की फसल के लिए ससुर खदेरी नदी वरदान साबित होगी। जिसको वास्तविक स्वरूप में लाने के लिए मनरेगा से कार्य चल रहा है l
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस पुनीत कार्य में समाज को आगे आकर सहभागिता करनी चाहिए l कार्य में तेजी लाकर बरसात के पहले नदी को वास्तविक रूप दिया जाना है । पथरीले स्थानों में जेसीबी से कार्य कराने को श्रमदान ही माना जायेगा। वहीं कहा कि श्रमदान के लिए किसी भी तरीके से श्रमदान किया जा सकता है। नदी के उद्गार के लिए जीर्णोद्धार के लिए वह जिले के समाजसेवियों से आवाहन करते हैं कि स्वयं आकर या संसाधन उपलब्ध कराकर आर्थिक सहयोग कर इस काम में सहभागिता निभाई जा सकती है। वहीं कहा कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में हो रहा पुनरोद्धार का कार्य जोरों पर हो रहा है, जिसमें मोइउ्दीनपुर, छेउंका हुसेनगंज, लालपुर, बुदवन, अल्लीपुर सहित सैकड़ों ग्राम पंचायतों से नदी होकर गुजरती है l इस अवसर में श्रमदानी अवधेश कुमार , जनरदन त्रिपाठी , शिवम सास्वत,सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.