पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जांच में फर्रुखाबाद में 25 पानी के कनेक्शन मिले अवैध:एक मोहल्ले में ही नगर पालिका द्वारा दिए गए थे, 40 घरों की हुई जांच

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद नगर पालिका ने राजस्व बढ़ाने की मंशा से पानी के कनेक्शनों की जांच कराने का निर्णय लिया। ईओ द्वारा जांच के लिए चार टीमें बनाईं गई। वहीं शहर को भी चार जोनों में बांटा गया। तीन जोन प्रभारियों ने चेकिंग अभियान शुरू नहीं किया है। जबकि एक टीम द्वारा एक मोहल्ले में जांच की गई। इस दौरान टीम ने 40 घरों की पड़ताल की। जहां 25 कनेक्शन अवैध पाए गए। जलकल विभाग ने कनेक्शन धारकों को नोटिस दिए हैं।

पालिका ने जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारु रखने की मंशा से नगर को टाउन हाल, लाल सराय, आवास विकास, फतेहगढ़, सातनपुर जोन में बांटा है। इनकी जिम्मेदारी चार लोगों को दी गई है। ईओ ने जलकल विभाग का राजस्व बढ़ाने की मंशा से कनेक्शनों की चेकिंग के निर्देश दिए थे।

40 घरों में पानी के कनेक्शनों की जांच
आठ दिन बाद भी मात्र टाउन हॉल जोन ने शुक्रवार को रेलवे रोड पर गढ़ी न्यामत खां के करीब 40 घरों में पानी के कनेक्शनों की जांच की। इनमें से 25 लोगों के यहां पानी के अवैध कनेक्शन पाए गए। अन्य किसी भी जोन प्रभारी ने अभी तक कनेक्शनों की जांच करने की जरूरत नहीं समझी।

शीघ्र शुल्क भुगतान कराने के निर्देश
जलकल विभाग के जेई गौरव मिश्रा ने अवैध कनेक्शन धारकों को सोमवार को नोटिस भेजे हैं। जिसमें कहा गया कि वह कनेक्शनों का शीघ्र शुल्क भुगतान कर नियमित करवा लें। अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।