पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

फर्रुखाबाद में 60 बीघा फसल जलमग्न:नाले का बंधा टूटने से खेतों में भरा पानी, नगर पालिका ने मंगलवार को बंद कराया था नाला

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फर्रुखाबाद में नाले का बंधा टूटने से 60 बीघा फसल जलमग्न हो गई। - Money Bhaskar
फर्रुखाबाद में नाले का बंधा टूटने से 60 बीघा फसल जलमग्न हो गई।

फर्रुखाबाद में पुलिया बनवाने के लिए नगरपालिका की ओर से बंद कराया गया नाला उफना गया। बंधा को तोड़कर ढपलपुर गांव के खेतों में नाले का पानी भर गया। इससे 60 बीघा में खड़ी सब्जी की फसल जलमग्न हो गई।

गांव ढपलपुर के किसानों ने खेतों में टमाटर, आलू, बैंगन, तंबाकू, बंदगोभी की फसल बोई थी। किसानों ने बताया कि बीते चार माह से निर्माण कराया जा रहा है। इस कारण नाले के पानी को रोका गया था। मोहल्ला सलामत खां से गुजरने वाला नाला हैवतपुर गढ़िया होता हुआ गंगा की ओर जाता है। इसी नाले के कटने से खेतों में पानी भरा है।

पूरी तरह से तैयार थी फसल
गांव के विजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने दो बीघा खेत में आलू बोए थे। नाले का पानी खेत में भरने से फसल बर्बाद हो गई है। मान सिंह ने बताया कि उसने डेढ़ बीघा खेत पर लहसुन की बुआई की थी जो नाले के पानी ने सब बर्बाद हो गई। ओमप्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि तीन बीघा खेत पर आलू की बुआई की थी और सोचा था कि इस फसल से अपनी बेटी के हाथ पीले करेंगे मगर किस्मत को यह मंजूर नहीं। प्रदीप सिंह कहते हैं कि उधार रुपये लेकर दो बीघा खेत पर बंदगोभी की सब्जी लगाई थी। फसल पूरी तरह तैयार हो गई। उसको मंडी ले जाने का समय आ गया था।

खबरें और भी हैं...