पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बड़े भाई की साली से होनी थी रोहित की शादी:तारीख तय नहीं थी; प्रेम-प्रसंग पर परिजनों के डांटने के बाद दोनों ने खाया था जहर

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस दौरान प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका का उपचार सैफई मे‌‌डिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक के ‌रिश्तेदारों ने बताया कि युवक की शादी बड़े भाई की साली से होनी थी। शादी की तिथि तय नहीं थी। बात फाइनल हो चुकी थी। इससे पहले ही उसने जहर खाकर जान दे दी।

मामला शाजहांपुर के मिर्जापुर का है। भरेपुर निवासी 20 वर्षीय युवक रोहित का गांव की ही 18 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को मामले की जानकारी होने पर उन्होंने दोनों को डांट लगाई थी। इसी के बाद शुक्रवार को प्रेमी युगल ने जहर खा लिया था।

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर:युवक ने तोड़ा दम, युवती की हालत गंभीर, दोनों के परिवार वाले कर रहे थे प्रेम प्रसंग का विरो

पशुओं को चारा डालने के बाद खाया जहर
रोहित के बहनोई करन कुशवाह ने बताया रोहित के एक घर व एक पशुशाला है। मकान में रोहित के परिजन रहते हैं। शुक्रवार की सुबह रोहित ने जानवरों को चारा डाला। इसके बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि रोहित के परिजनों ने उसकी शादी बड़े भाई लालू की साली से तय कर दी थी। कहा कि शादी की तिथि तय नहीं थी।

युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मां को जहर खाने की जानकारी मिली थी
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे के करीब रोहित की मां सुखदेवी जब पशुशाला गईं तो उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला। जिस पर उन्होंने पड़ोसी की छत से जाकर देखा तो उन्हें रोहित व युवती बेहोशी की हालत में मिले। उन्होंने जानकारी परिजनों को दी थी।

शव का बिसरा सुरक्षित रखा गया है
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. शोभित कुमार ने बताया कि जहरीला पदार्थ की आशंका से मौत होना बताया गया। कहा कि जांच के लिए शव का बिसरा सुरक्षित किया गया है।

खबरें और भी हैं...