पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंफर्रुखाबाद मेला रामनगरिया में दो शिष्यों से मारपीट कर चेन लूटने के मामले में साधुओं ने मेला थाने का घेराव कर विरोध जताया। कार्रवाई नहीं होने पर साधुओं ने मनोरंजन क्षेत्र में झूले व दुकानें बंद करवाकर प्रदर्शन किया। शिष्यों ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूट की तहरीर दी।
मेला रामनगरिया में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सत्यगिरी ने शहर कोतवाली के मोहल्ला सिकत्तरबाग निवासी शिष्य अमित वर्मा व जनपद हरदोई थाना पाली गांव नांदखेड़ा निवासी प्रमोद को सोमवार की रात लकड़ी लेने के लिए भेजा था। दोनों शिष्य लकड़ी लेकर आ रहे थे। मेला क्षेत्र में कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। अमित व प्रमोद झगड़ा होते देखकर वहां रुक गए। अमित किसी को फोन कर रहा था। उसी दौरान युवकों ने अमित व प्रमोद की लात-घूसों से पिटाई कर दी। उसके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली। युवकों से बचकर पहुंचे अमित व प्रमोद ने सत्यगिरी को पूरे मामले की जानकारी दी। महंत सत्यगिरी की अगुवाई में पहुंचे साधुओं ने मेला थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
पकड़े गए युवकों को छोड़ने का आरोप
सूचना पर सीओ अमृतपुर रवींद्र नाथ राय मौके पर पहुंचे। साधुओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने मारपीट की गई। उस दौरान पकड़े गए तीनों लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया। अमित व प्रमोद ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट कर सोने की चेन लूटने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर साधुओं ने मेला कार्यालय के सामने धरना देकर दुकानें बंद करा दीं। एएसपी अजय प्रताप मौके पर पहुंचे और साधु-संतों को समझाया। साधुओं ने मनोरंजन क्षेत्र में चल रहे झूले भी बंद करा दिए। साधु-संतों ने कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर पूरा मेला क्षेत्र बंद कराने की चेतावनी दी।
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि साधुओें की ओर तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.