पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

फर्रुखाबाद में आज कोविड टीकाकरण महाअभियान:आरोग्य मेले में छूटे हुए लोगों को लगेगा टीका, सीएमओ बोले- कोरोना अभी गया नहीं

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने जानकारी दी। - Money Bhaskar
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने जानकारी दी।

फर्रुखाबाद में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बीमारी से बचाव के लिए एक बार फिर से कोविड टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। जिले में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए 11 हजार 500 डोज मिली हैं। इसी को लेकर जिले में रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले में कोविड टीकाकरण मेगा अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के दौरान सभी सीएचसी, पीएचसी, सिविल अस्पताल और डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में छूटे हुए लोगों को टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि जिले में 18 साल से ऊपर जिस भी व्यक्ति ने टीका नहीं लगवाया है या पहली या दूसरी डोज ली है तो जल्द ही एहतियाती खुराक लगवा लें यह आपकी और समाज की सुरक्षा के लिए है।

एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें
उन्होंने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसीलिये कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए हमें अपने स्तर से भी सतर्क रहना होगा। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो पॉजिटिव पाया गया है और आपको खुद में लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो खुद को अलग कर लें। इसके अलावा अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी से धुलें, हर समय मास्क पहनें और वायरस से बचने के लिए दूसरों से दूरी बनाए रखें।

16,12273 को लगी पहली डोज
डीआईओ डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि 16,12, 273 लोगों के पहली तो 14,80, 057 लोगों के दूसरी डोज लग चुकी है l साथ ही 3,70,968 एहतियाती खुराक लग गई है। कुल 34,63,298 डोज लग चुकी हैं l वहीं, 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में 1,51,016 लोगों ने, 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में 2,54,751 लोगों ने,18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग में 18,16,438 लोगों ने, 45से 60 साल की आयु वर्ग में 5,65,249 लोगों ने तो वहीं 60 साल से ऊपर 3,83,532 लोगों ने अपने कोरोना से बचने के लिए टीका लगवा लिया है।

खबरें और भी हैं...