पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंफर्रुखाबाद जनपद के दोनों चिकित्सालय डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला और पुरुष चिकित्सालय को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है। इस पर डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में सम्मान समारोह का आयोजन कर अपर निदेशक कानपुर मंडल डॉ. सरोज बाला ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डॉ. सरोज बाला ने कहा कि यह आप सबकी मेहनत और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने का ही नतीजा है जो हर साल की तरह चिकित्सालय को अवॉर्ड मिला है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि वह गौरान्वित महसूस कर रहे हैं कि जनपद के दोनों चिकित्सालयों ने इतना बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही समस्त कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी।
दोनों अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. दलवीर सिंह ने बताया कि इस उपलब्धि ने बता दिया है कि दोनों चिकित्सालयों में उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शासन की टीम की ओर से जिला अस्पताल का सर्वे किया गया था। विभिन्न बिंदुओं पर अस्पताल की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का मिलान किया गया था। घोषणा हुई तो अस्पताल को भी बेहतर पाया गया।
8 बिंदुओं पर व्यवस्थाओं को परखा
चिकित्सालय के प्रबंधक डॉ. फिरोज अहमद ने बताया कि शासन से आई टीम ने आठ बिंदुओं पर अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई, बायो मेडिकल निस्तारण, ईको फ्रेंडली, इन्फेक्शन कंट्रोल, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों के साथ अस्पताल के बाहर की व्यवस्थाओं को परखा था। प्रत्येक बिंदु पर टीम ने अस्पतालों की मार्किंग की। डॉ फिरोज अहमद ने बताया कि डॉ राममनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय ने 88.22 फीसद अंक प्राप्त कर राज्य स्तर में17वीं रैंक और मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही कायाकल्प अवॉर्ड महिला चिकित्सालय को लगातार पिछले पांच सालों से प्राप्त हो रहा है।
स्टॉफ को मिलेगा 25 प्रतिशत का इनसेंटिव
जिला पुरुष चिकित्सालय को 78.66 फीसद प्राप्त कर 55वीं रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि अवार्ड के लिए चयनित होने वाले अस्पतालों को सरकार की ओर से 3 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी। इसमें 75 प्रतिशत हिस्सा अस्पताल की व्यवस्थाओं और 25 प्रतिशत स्टॉफ को बतौर इनसेंटिव प्रदान किया जाएगा। जनपदीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. शेखर यादव ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता एवं अच्छी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह महत्वाकांक्षी योजना 15 मई 2015 को आरंभ की थी।
तीन चरणों में होता है असेस्मेंट
इसमें एक निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में असेस्मेंट किया जाता है। तीनों चरणों में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली चिकित्सा इकाइयों को राष्ट्रीय (भारत सरकार) /राज्य स्तर से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड धनराशि प्रदान की जाती है। इसमें जिला स्तरीय चिकित्सालयों को क्रमशः प्रथम को 50 लाख, द्वितीय को 20 लाख एवं तृतीय को 10 लाख और जो चिकित्सालय 70 प्रतिशत से अधिक पाते हैं उन्हें 3 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाते हैं। इस दौरान कानपुर मंडल से एनएचएम से मंडलीय प्रोग्राम मैनेजर राजन, डॉ. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ. कैलाश दुल्हानी, पुरुष के सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्त, डॉ. कृष्णा बोस डीपीएम कंचन बाला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.