पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

फर्रुखाबाद में गंगा घाटों पर भरा पानी:साधु-संतों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए नरौरा बांध से छोड़ा गया पानी

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद जनपद के पांचान घाट पर मेला रामनगरिया के समापन में सिर्फ नौ दिन शेष है। कल्पवासियों और साधु-संतों के स्नान के लिए शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए सिंचाई विभाग नरौरा बांध से लगातार पानी छोड़ रहा है। तीन दिनों से पानी अधिक छोड़ा जा रहा है। इस वजह से गंगा के घाटों में पानी भर गया है। पानी परिक्रमा मार्ग तक पहुंच गया है। बांध से पानी छूटने की यदि यही रफ्तार रही तो कल्पवास करने वाले लोगों की राउटियां हटानी पड़ेंगी।

पांचाल घाट पर रामनगरिया मेले में 10 हजार से अधिक लोग कल्पवास कर रहे हैं। मेला में सिर्फ नौ दिन शेष बचे हैं। गंगा में स्वच्छ पानी रहे इसके लिए लगातार नरौरा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे गंगा में जलस्तर बढ़ गया है। घाट के पास बालू से बंधा बनाकर पानी को रोकने का प्रयास किया गया। कल्पवास कर रहे लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह पानी बढ़ा तो उन्हें राउटियां हटानी पड़ेंगी।

फर्रुखाबाद में गंगा घाट पर भरा पानी।
फर्रुखाबाद में गंगा घाट पर भरा पानी।

बरसात के कारण जलस्तर में बढ़ोतरी
एक्सईन सिंचाई दुर्ण कुमार ने बताया कि सामान्यता: गंगा में बहाव के लिए दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है। माघ मेला पांचाल घाट और प्रयागराज में लगे मेले को देखते हुए इस समय 6 हजार क्यूसेक पानी नरौरा बांध से छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों हुई बरसात के कारण जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहाड़ों पर ज्यादा बरसात होने के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है।

खबरें और भी हैं...