पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

झाड़-फूंक में न पड़ें, मानसिक रोग का कराएं इलाज:डाक्टर ने दी सलाह, मानसिक मेडिकल कैंप का शुभारंभ, लक्षण और बचाव के बताए तरीके

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी कायमगंज में स्वास्थ्स कैंप लगाया गया। जहां विधायक प्रतिनिधि शिल्पी गंगवार ने फीता काटकर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में आये लोगों को मानसिक रोग, उसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही अन्य रोगियों को भी उचित दवा और परामर्श दिया गया।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि घर में किसी भी व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन नजर आये, हर समय परेशान दिखे, बेवजह गुस्सा करे तो उसे मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए। यह सभी लक्षण मानसिक अस्वस्थता के लक्षण हैं। सीएचसी कायमगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सरवर इकबाल ने बताया कि डिप्रेशन, चिन्ता, बाइपॉलर डिसऑर्डर, सिजोफ्रेनिया, आटिज्म, मंदबुद्धि, लर्निंग डिसेबिलिटी, मिर्गी, कई तरह की मानसिक बीमारियां है।

मुख्य तौर पर इन बीमारियों के लक्षण में नींद न आना, मन का उदास रहना, बार-बार हाथ धोना, अपने आप से बड़बड़ाना, बेवजह शक करना, कार्य करने में रुचि कम होना, पढ़ाई लिखाई में परेशानी, दैनिक कार्यों के लिए दूसरे पर निर्भर रहना आदि मानसिक अस्वस्थता के लक्षण हैं। उन्होंने कहा इस तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत मनोचिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। उन्होंने बताया शिविर में 235 लोगों का परीक्षण हुआ। जिसमें 8 लोग मानसिक बीमारी से पीड़ित निकले। शेष लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा और सलाह दी गई।

खबरें और भी हैं...