पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

फर्रुखाबाद में संस्थागत प्रसव में सुधार के निर्देश:DM ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ई-कवच को और बेहतर करने के दिये निर्देश

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डीएम ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में ई कवच में सही फीडिंग करने के निर्देश दिये। - Money Bhaskar
डीएम ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में ई कवच में सही फीडिंग करने के निर्देश दिये।

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में स्थिति कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार की देर शाम जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जहां डीएम को संस्थागत प्रसव व ई-कवच की स्थिति खराब मिली। इस पर डीएम ने संस्थागत प्रसव सहित ई-कवच की फ‌ीडिंग में सुधार के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बताया गया कि प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण न होने के कारण ई कवच पर डाटा अपलोड नहीं ‌हो रहा है। इससे जनपद की रैंकिंग खराब है। डीएम ने सभी चिकित्साधिका‌रियों को निर्देश दिए कि वह मॉनीटरिंग करें। अस्पतालों में दवाएं आदि सुन‌िश्चित कराने की बात कही।

जागरूकता में कमी न हो पाए

उन्होंने कहा संस्थागत प्रसव पर जोर दिया जाए। इसके लिए चल रही योजनाओं के ‌बारे में लोगों को जागरूक करें। कहा कि जागरूकता की कमी के कारण ही संस्थागत प्रसव में कमी है। बैठक में सीएमओ अवनींद्र कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...