पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंफर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता के करीबियों की संपत्ति की जांच फिर से शुरू कर दी गई है। गैंगस्टर के मुकदमे का हवाला देकर तहसील व नगर पालिका से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।
डीएम के आदेश पर कुर्क की कार्रवाई की जा रही
मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे मैनपुरी जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे की जांच मऊदरवाजा एसओ आमोद कुमार सिंह कर रहे हैं। बसपा नेता की संपत्ति डीएम के आदेश पर कुर्क कर सील की जा चुकी है। उनके करीबियों पर भी पुलिस व प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
जांच की जा रही है कि करीबियों की संपत्ति से बसपा नेता व उनके परिजनों का कोई वास्ता तो नहीं है। इसको लेकर एसओ आमोद कुमार सिंह ने तहसील व नगर पालिका में करीबियों के नाम भेजकर उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है। इसकी भनक लगने पर करीबी परेशान हैं। एसओ आमोद कुमार सिंह ने बताया कि बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे के करीबियों की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें 15 से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.