पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंफर्रुखाबाद में कोरोना संक्रमण के खतरे पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरा एहतियात बरत रहे हैं। लोगों को इससे बचाने के लिए छूटे हुए लोगों का टीकाकरण व दोनों डोज लगवाने वालों को प्रिकॉजन डोज के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।
रविवार को शासन के निर्देश पर शहरी क्षेत्र व सभी ब्लॉकों में सेशन लगाकर मेगा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित हुआ। जो कि देर शाम सात बजे तक चलता रहा। इस दौरान 3,820 लोगों ने टीका लगवाया। इस दौरान एडी स्वास्थ्य डॉ. सरोजबाला के व्यवस्थाओं को देखा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया मेगा वैक्सीनेशन
मेगा वैक्सीनेशन के मौके पर जिला स्तर से लेकर गांव स्तर तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने वैक्सीनेशन किया है। कोरोना को लेकर पहले लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति कई भ्रांतियां थीं, लेकिन अब ग्रामीण बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं। अपर निदेशक ने सभी लोगों से अपील की है कि जिस किसी ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है, वह टीका अवश्य लगवा ले।
11 हजार से ज्यादा लोगों का था लक्ष्य
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन डे पर शासन ने जनपद में 11,500 का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसमें उन ग्रामीण क्षेत्रों को तरजीह दी गई है, जहां वैक्सीनेशन कम दिखा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि चीन सहित कई देशों में ओमिक्रोन के वेरिएंट हैं, जिनसे संक्रमण फैल रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में भी कोविड के केस हैं। जनपद में फिलहाल संक्रमण नहीं है। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है, जो पहले से सावधानी बरत रहे थे, उसे आगे भी जारी रखे।
54 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कोविड गाइड लाइन के अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण ने कोविड की विभिन्न लहरों के प्रभाव को कम कर दिया है। इस कारण ज्यादातर कोविड मरीज घर पर ही ठीक हुए हैं। डीआईओ ने बताया टीकाकरण अभियान में 54 लोगों ने पहली डोज, 565 लोगों ने दूसरी तो 3201 लोगों ने एहतियाती खुराक ली।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.