पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

फर्रुखाबाद में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बस:35 स्कूली बच्चे थे सवार, 2 हुए घायल, चीखपुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने बाहर निकाला

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फर्रुखाबाद में अनियंत्रित होकर स्कूली बस पलट गई। - Money Bhaskar
फर्रुखाबाद में अनियंत्रित होकर स्कूली बस पलट गई।

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद में गुरुवार को एक स्कूली बस अनियं‌त्रित होकर पलट गई। इससे बस में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। वही बस में सवार दो बच्चे घायल हो गए।

गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चे सुबह को सत्यवती पब्लिक स्कूल की बस से स्कूल में आए थे। यहां स्कूल के कार्यक्रम के उपरांत दोहपर बाद बस से स्कूली बच्चे अपने घरों को जा रहे थे। इस दौरान ब्लॉक के गांव गजियापुर के पास अनियंत्रित हो गई। इससे वह खेत में पलट गई।

बच्चों को लेकर लौटे परिजन
बस के पलटते ही उसमें चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन खेतों में काम कर रहे रहे लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बस से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला, जहां दो बच्चों के हल्की चोट आई है। सूचना पर बच्चों के परिजन घटना स्थल पर जा पहुंचे। वह बच्चों को लेकर घर गए।

खबरें और भी हैं...