पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

क्षय रोग उन्मूलन में सैंपल ट्रांसपोर्टर निभायेंगे अहम भूमिका:फर्रुखाबाद में 23 सैंपल ट्रांसपोर्टर के हवाले होगी बलगम एकत्र करने की जिम्मेदारी

फर्रुखाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फर्रुखाबाद में टीबी मरीजों की जांच में तेजी लाने के लिए सरकार की तरफ से एक नई पहल की गई है। इसके तहत आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से निकटतम परीक्षण केंद्र तक सैंपल पहुंचाने के लिए सैंपल ट्रांसपोर्टर की मानदेय के आधार पर तैनाती की जाएगी। इससे बलगम कलेक्शन के बाद जांच रिपोर्ट जल्दी से जल्दी आने की राह आसान बन सकेगी। इसी को लेकर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।

सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि अब घर के नजदीक ही संभावित टीबी मरीजों के बलगम कलेक्शन की व्यवस्था आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर की गई है। इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया, जिससे समय पर बलगम एकत्र कर उसको उसी दिन नजदीक के टीबी जांच केंद्र पर भेजा जाएगा। इससे उसकी जल्द जांच हो सकेगी और टीबी रोगी को जल्द इलाज मिल सकेगा। सीएमओ ने बताया कि दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आने, बुखार बना रहने, वजन गिरने, खांसते समय खून आने जैसी समस्या हो तो तत्काल नजदीकी सेंटर पर सम्पर्क करें, क्योंकि यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं।

सैंपल पहुंचाने की हुई व्यवस्था

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया की सैम्पल को जल्द निकटतम परीक्षण केंद्र तक पहुंचाने की भी व्यवस्था अब कर दी गई है। इसके लिए रूट चार्ट और माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत एक सैंपल ट्रांसपोर्ट को चार से सात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से सैंपल ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जनपद के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 23 सैंपल ट्रांसपोर्ट को मानदेय के आधार रखे जाने की योजना है। इसके लिए सेंटर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

सैंपल पैकिंग जांच केंद्र भेजने और रिपोर्ट को निक्षय पोर्टल पर समय से अपडेट करने की जिम्मेदारी सीएचओ की होगी। उन्होंने बताया जिले में करीब 1592 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। क्षय रोगियों को इलाज के दौरान हर माह 500 रुपए पोषण भत्ता भी मिलता है । इस दौरान टीबी एचआईवी अमित कुमार, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...