पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कायमगंज में रेलवे-ट्रैक किनारे पड़ा मिला वृद्ध का शव:ट्रेन से गिरकर मौत की जताई जा रही आशंका, पहचान-पत्र से हुई शिनाख्त

कायमगंज2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रेलवे ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में 65 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा हुआ मिला। लोगों की सूचना पर जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र व अन्य कागजातों से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवाया है।

वृद्ध की मौत ट्रेन से गिरकर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के चीनी मिल के पास रेलवे स्टेशन के पश्चिमी तरफ ट्रैक के किनारे धारा नगरी हैबतपुर गढ़िया थाना मऊ दरवाजा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध शिवराज पुत्र ज्वाला सिंह का शव पड़ा हुआ लोगों ने देखा। जिसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई।

GRP और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

मौके पर पहुंची जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतक की जेब से पुलिस को पहचान पत्र तथा राशन कार्ड मिला ।जिससे उसकी शिनाख्त हुई ।पुलिस ने मृतक के पुत्र बृजेश को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंचे पुत्र बृजेश ने बताया कि वह रिश्तेदारी में जाने के लिए निकले थे। आखिर रास्ते में उनके साथ क्या हुआ इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल में युवक बृजेश ने किसी पर भी अभी कोई आरोप नहीं लगाया है।

परिजनों को दी गई जानकारी

जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक कायमगंज जेपी पाल ने बताया कि ट्रैक के किनारे शव पड़ा हुआ मिला है ।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।ऐसा प्रतीत हो रहा है शायद वृद्ध की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है ।मृतक के परिजनों द्वारा जो भी तहरीर प्राप्त होगी ,उस आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...