पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

फर्रुखाबाद के पांचाल-घाट मेला रामनगरिया में दो युवकों की मारपीट:साधु-संतों ने मेला थाने में किया घेराव, आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

अमृतपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दो शिष्यों से मारपीट कर चेन लूटने के मामले में साधुओं ने मेला थाने का घेराव कर विरोध जताया। कार्रवाई नहीं होने पर साधुओं ने मनोरंजन क्षेत्र में झूले व दुकानें बंद करवाकर प्रदर्शन किया। शिष्यों ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूट की तहरीर दी।

मेला रामनगरिया में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सत्य गिरी ने दो शिष्यों को लकड़ी लेने के लिए भेजा था। दोनों शिष्य लकड़ी लेकर आ रहे थे। मेला क्षेत्र में कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। अमित व प्रमोद झगड़ा होते देखकर वहां रुक गए। अमित किसी को फोन कर रहा था। उसी दौरान युवकों ने अमित व प्रमोद की लात-घूसों से पिटाई कर दी। उसके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली। फरुखावाद के पाँचाल घाट मेला रामनगरिया में युवकों से बचकर पहुंचे। अमित व प्रमोद ने सत्यगिरी को पूरे मामले की जानकारी दी। महंत सत्यगिरी की अगुवाई में पहुंचे।साधुओं ने मेला थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। सूचना पर सीओ अमृतपुर रवींद्र नाथ राय मौके पर पहुंचे।

पुलिस के सामने की गई मारपीट

साधुओं ने आरोप लगाया की पुलिस के सामने मारपीट की गई। उस दौरान पकड़े गए तीनों लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया। अमित व प्रमोद ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट कर सोने की चेन लूटने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। महंत मेला अध्यक्ष सत्य गिरी ने बताया कि तहरीर थाने में दे दी गई है।अगर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई।तो मेला बंद कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...