पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सगाई से एक दिन पहले युवक ने लगाई फांसी, मौत:खरीदारी करके घर लौटा था, इंटर का छात्र था; 1 फरवरी को था तिलक

अमृतपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सगाई के एक दिन पूर्व ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसको भी मामले की जानकारी मिली वह सन्न रह गया। परिजनों में से कोई कुछ भी बता नहीं पा रहा था। घर में खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। परिजनों में चीत्कार मच गया।

पुलिस ने मौके पर जाकर तफ्तीश की। फिलहाल पुलिस नें शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर सगाई के एक दिन पूर्व ही युवक फांसी पर क्यों झूल गया। युवक की 30 जनवरी सोमवार को सगाई नूरा देवी थाना लोनार जिला हरदोई में होनी थी।

1 फरवरी को होना था तिलक

जिसका तिलकोत्सव 1 फरवरी को तय हुआ था। वह ग्राम मोकुलपुर में होना था।खरीदारी करने के लिए गया हुआ था। अंकित 2 बजे के लगभग अपने गांव आया और किसी व्यक्ति का फोन आया।और उसने बुला लिया। अमृतपुर तहसील थाना क्षेत्र के ग्राम मोकुलपुर निवासी 18 वर्षीय अंकित पुत्र साधु राम नें बेरी के पेड़ में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

सीओ बोले- जांच की जा रही

स्वजनों के अनुसार अंकित की 30 जनवरी सोमवार को सगाई नूरा देवी थाना लोनार जिला हरदोई में होनी थी। सूचना पर सीओ नगर प्रदीप कुमार और थाना पुलिस के साथ ही मौके फिल्ड यूनिट आदि ने मौके आ गये। मृतक इंटर का छात्र था।​​​​​​​ अमृतपुर सीओ ने बताया की जाँच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...