पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

एटा में किसानों का धरना 17वें दिन भी जारी:ताज ट्रिपेजियम जोन घोषित करने की कर रहे मांग, किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी

एटाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अपनी मांगों को लेकर किसान कर रहे आंदोलन। - Money Bhaskar
अपनी मांगों को लेकर किसान कर रहे आंदोलन।

एटा में बिजली कटौती और अवागढ़ कस्बे को ताज ट्रिपेजियम जोन में शामिल करने की मांग को लेकर कई बार व्यापारी आंदोलन हो चुके हैं।

अवागढ़ विद्युत कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन किसान का धरना गुरुवार को 17 वें दिन भी जारी रहा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीटू शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी रहा।

ये लोग मौजूद रहे

इस मौके पर शिव प्रताप सिंह राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं नितिन ठाकुर नरौरा,दीपक चौहान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, विक्रम नगला बख्ती, लालू सरानी,राजपाल सरानी, अनोखेलाल,राजकुमार,जगदीश सिंह नगला किशन सिंह,बबलू नगला किशनसिंह,शिवा ठाकुर सुराया,जतिन ठाकुर, आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।

पहले निकाली थी रैली

भारतीय किसान यूनियन किसान के नेतृत्व में पिछले दिनों अवागढ़ से लेकर एटा तक बाइक रैली निकाली गई थी। उन्होंने कहा था कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो बिजली घरों का घेराव करेंगे।