पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शंकर सिंह ने कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 3 लोगों के आज तबादले किए हैं। जहां थाना अलीगंज सहित मिरहची और कोतवाली नगर पुलिस के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए हैं।
थाना अलीगंज का पदभार ग्रहण करने पहुंचे राजेश कुमार मीणा ने अपना चार्ज ग्रहण किया तो वही थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह को पुलिसकर्मियों और संभ्रांत नागरिकों ने फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी और नवागत थाना प्रभारी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत थाना प्रभारी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कानून व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए सभी अपने अपने कार्य को तत्परता से करें। महिला संबंधी अपराधों पर विशेषकर सभी पुलिसकर्मी ध्यान दें जिससे थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त और सकें। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी अवैध और अनैतिक कार्य घटित ना हो पाए। इसके लिए टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश कुमार वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता, सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार, कॉन्स्टेबल सतीश कंप्यूटर ऑपरेटर शब्बू हुसैन, नवीन तोमर, पूर्व प्रधान सुमोर भानु प्रताप सिंह राठौर, लोकपाल सिंह शाक्य सहित तमाम पुलिसकर्मी एवं संभ्रांत नागरिक मौके पर मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.