पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के निकट बैठक की। नगर पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। जिला सचिव बालचंद राही ने कहा कि बसपा की नीतियां हमेशा सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय वाली रही है। इसमें सभी धर्म, जाति और वर्ग का सम्मान है। बैठक में नगर कमेटी को मजबूत बनाने पर विचार किया गया।
पार्टी पदाधिकारियों ने आगामी नगर पंचायत के चुनाव को लेकर भी चर्चा की। संगठन को धारदार बनाकर नगर पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया। बैठक में जिला सचिव सभासद उपेंद्र ने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई की सभी लोग परेशान हैं, ऐसे में बहुजन समाज पार्टी एकमात्र विकल्प के रूप में दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर पंचायत के होने वाले चुनाव में बहुजन समाज मजबूती से खड़ी होगी।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नंदू कुमार बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम दरश कुशवाहा, पन्नेलाल सोनकर, अमित पांडे, शिवचंद, विशाल, अभय कुमार, दिनेश चौहान और अशोक कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.