पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंदेवरिया किसान हित में संचालित मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना योजना के अन्तर्गत आगजनी से हुई फसल क्षति के 74 किसानों को आर्थिक सहायता दी गई। किसानों को 1लाख 65 हजार की सहायता धनराशि का चेक सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मंडी समिति में किसानों को प्रदान किया। अब तक कुल 307 किसानों में 16.71 लाख का वितरण इस योजना के तहत किया जा चुका है।
नुकसान के हिसाब से हुआ धनराशि वितरण
जिले के सदर विधायक ने कहा कि किसानों के हित के लिए मण्डी समिति द्वारा भी अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित है। इसके तहत ही संचालित मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना योजना अन्तर्गत रबी फसल में अग्नि दुर्घटना से हुई कृषकों को नुकसान की सहायता आज प्रदान की गई। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिसूचित समस्त मण्डी समितियों के क्षेत्र में खलिहान में एकत्रित फसल और क्षेत्र में खड़ी फसल में अग्नि दुर्घटना से हुई क्षति पर सहायता दिए जाने का प्रावधान है। विभिन्न मानकों के अनुसार एक हेक्टेयर अर्थात 2.5 एकड़ तक क्षतिग्रस्त होने की दशा में अधिकतम 30 हजार रुपए या वास्तविक ऑकलित क्षति जो भी कम हो दिया जाता है। इससे अधिक 5 एकड तक की क्षति होने की दशा में 40 हजार, 5 एकड़ से अधिक की फसल अग्निकांड में क्षतिग्रस्त होने पर अधिकतम 50 हजार रुपए अथवा वास्तविक ऑकलित क्षति जो भी कम हो उसे दिए जाने का प्रावधान है।
किसानों के हितों के लिए सरकार है कटिबद्ध
उन्होंने कहा कि किसानों के हित में मंडी परिषद द्वारा अनेक कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना, मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन मंडी समिति के व्यापारी एवं आढ़ती दुर्घटना सहायता योजना, मुख्यमंत्री मंडी स्थल, उप मंडी स्थल अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना आदि संचालित है। उन्होंने कहा कि कृषक एवं आपदा से जुड़ी योजनाओं की सहायता,राहत धनराशि तत्कालिक रुप में प्रभावितों को पहुंचाए जाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत व कटिबद्ध है। आगे जिन कृषकों की अग्निकांड से फसल की नुकसान हुई है,उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिलाया जाएगा।
ये सभी लोग हुए शामिल
इस दौरान मंडी सचिव दिवाकर उपाध्याय एवं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अखिलेश जयसवाल, जिला मंत्री जीवन लाल द्वारा सदर विधायक को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान प्रेम शंकर तिवारी, मनोज कुमार, मंडी निरीक्षक एवं राजीव जयसवाल, अजय जयसवाल सहित अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.