पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंदेवरिया में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सोशल ऑडिट,बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना और आंगनबाड़ी भवन निर्माण की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा किया और आवश्यक निर्देश दिया।
ब्लॉकों का सोशल ऑडिट किया,दिए निर्देश
सोशल आडिट में विकास खण्ड बैतालपुर द्वारा 69, भाटपाररानी द्वारा 62, गौरीबाजार द्वारा 161, लार द्वारा 27 तथा तरकुलवा 13 ए0टी0आर0 अपलोड किया जना बाकी है। खण्ड विकास अधिकारी, बैतालपुर, भाटपाररानी, गौरीबाजार एवं तरकुलवा को निर्देशित किया कि दो दिन के अन्दर ऑन लाईन प्रदर्शित हो रहे सभी ए०टी०आर० को पी०ओ० लॉगिंग पर अपलोड करते हुए हार्ड कापी जिला मुख्यालय को प्रेषित करें।
बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना
इस योजना में जिन लाभार्थियों को अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है उनका सत्यापन रिपोर्ट विकास खण्डों द्वारा भेजा जाना है।लेकिन अभी तक विकास खण्ड रूद्रपुर, भलुअनी, सलेमपुर तथा भटनी का सत्यापन रिपोर्ट नहीं मिला है। इन विकास खण्डों ने सत्यापन आख्या प्रेषित न करने के कारण संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आज ही विकास खण्ड पर लम्बित सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध करायें अन्यथा लापरवाही मानते हुए कार्यवाई की जायेगी।
आंगनबाड़ी भवन निर्माण
आंगनबाड़ी भवन वित्तीय वर्ष 2016-17 के आंगनबाड़ी केन्द्र जो क्षेत्र पंचायत से बनने हैं उसमें खण्ड विकास अधिकारी, भलुअनी को छोड़कर किसी अन्य विकास खण्ड द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। खण्ड विकास अधिकारी, बरहज, लार, भाटपाररानी, गौरीबाजार, सलेमपुर द्वारा इसमें कोई रूचि न लिये जाने पर नाराजगी जताई तथा नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिया । वित्तीय वर्ष 2021-22 के नव निर्मित होने वाले 13 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता के साथ वर्षा प्रारम्भ होने तक इतना कार्य अवश्य करा लें ताकि उसमें व्यवधान उत्पन्न न हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी लगातार निर्माणाधीन भवनों का भ्रमण करें और भ्रमण रिपोर्ट जारी कर एक प्रति अवश्य भेजें।
जल जीवन मिशन की समीक्षा
जल जीवन मिशन योजना में अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा बताया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा लि 199 परियोजनाओं को शुरू कराया है। मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा 95 परियोजनाओं को शुरू कराया गया है। कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया कि 12 पेयजल योजना 30 जून तक पूर्ण करते हुए संचालित करें ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल जलापूर्ति की जा सके। दोनों फर्मों की प्रगति धीमी प्रगति होने के कारण अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को नोटिस देने का निर्देश दिया।
मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कराए जाने की समीक्षा
वर्ष 2022-23 मे कराए जाने वाले वृक्षारोपण की समीक्षा की गयी। जिले में कुल 237 अमृत सरोवर चयनित कर कार्य कराये जा रहे है। चयनित स्थल पर ही अमृत महोत्सव उद्यान की भी स्थापना किया जाना है। स्थल पर कुल 75 पौधे लगाये जायेगें। समीक्षा मे सभी चयनित स्थल की माबाइल ऐप के माध्यम से जिओ टैग किये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को आज ही कराए जाने के निर्देश दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.