पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

चित्रकूट में कामतानाथ परिक्रमा मार्ग शुरू हुआ सफाई अभियान:स्वच्छता समिति ने लोगों को किया जागरूक, कहा- दुकानदार दुकानों में डस्टबिन रखें; बाहर न फेकें कचरा

चित्रकूटएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
चित्रकूट में कामतानाथ परिक्रमा मार्ग शुरू हुआ सफाई अभियान - Money Bhaskar
चित्रकूट में कामतानाथ परिक्रमा मार्ग शुरू हुआ सफाई अभियान

चित्रकूट के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल के कुशल निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा नगर पालिका कर्वी के सहयोग से परिक्रमा मार्ग स्थित साक्षी गोपाल मंदिर के पास सफाई का काम रविवार को पूरा किया गया। रविवार को सुबह परिक्रमा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने साफ सफाई देखकर प्रसन्नता जताई और सभी को शाबाशी दी। नगरपालिका की टीम और समाजसेवियों ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें। कूड़ा करकट उसी में डालें परिक्रमा मार्ग में कोई दुकानदार गंदगी न फैलाएं। कहा गया कि कामदगिरि की स्वच्छता, पवित्रता बनाए रखने में जनभागीदारी बहुत आवश्यक है।

स्थानीय लोगों की भागीदारी है बेहद आवश्यक

जिले के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल का भी मानना है कि स्वच्छता अभियान तभी सतत चलता रहेगा। जब इसमें जन भागीदारी होगी यह जन अभियान बनेगा सरकारी व्यवस्था के बलबूते साफ सफाई रखना बहुत मुश्किल है। जब तक इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी नहीं होगी तब तक स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना पूरी नहीं होगी।जिला प्रशासन द्वारा कामदगिरि स्वच्छता समिति को स्वच्छ भारत मिशन में जोड़ लिया गया है। यह समिति अब निरंतर हर रविवार को कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई जारी रखेगी।

ये सभी लोग रहे उपस्थित

इस चौपाई को गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है। जिससे सिद्ध होता है कि कामदगिरि भगवान श्रीराम का घर है। इस इस पवित्र घर की साफ सफाई रखना हर मनुष्य का धर्म बनता है। राकेश केसरवानी ,शंकर यादव महामंत्री , गया प्रसाद द्विवेदी, अंजू वर्मा, विनोद वर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी,प्रदुम चतुर्वेदी, सूर्यसेन सिंह ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। महामंत्री शंकर यादव ने बताया कि कामदगिरि स्वच्छता समिति के अभियान के दौरान कामतानाथ परिक्रमा आज सफाई में सफलता मिली और देखकर बड़ी खुशी हो रही है। सफाई नायक जानकी प्रसाद,विनोद मोनू ,अजय, रंजीत, अरविंद, उषा देवी, पप्पू, विनोद, दिनेश, संजय, अच्छेलाल, आकाश आदि सफाई कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं...