पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Chitrakoot
  • Customers Upset Due To Non availability Of PNB Server In Chitrakoot: One Has To Wait For Hours To Withdraw And Deposit Money, There Is No Work In The Bank Without A Broker

चित्रकूट में PNB का सर्वर न आने ग्राहक परेशान:रुपए निकालने और जमा करने के लिए घंटों तक करना पड़ता है इंतजार, अक्सर खराब रहता है सर्वर

चित्रकूट2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पंजाब नेशनल बैंक में सर्वर न आने ग्राहक परेशान हैं। - Money Bhaskar
पंजाब नेशनल बैंक में सर्वर न आने ग्राहक परेशान हैं।

चित्रकूट में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), कर्वी मे सर्वर खराब होने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहकों ने बताया की इस बैंक का महीने में अक्सर सर्वर खराब रहता है। वे दूर दराज से किराया भारा खर्च कर पैसा निकालने या जमा करने आते हैं। बैंक के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कहते हैं कि अभी बैठो सर्वर आने ही वाला है और दिनभर वे बैठे रहते हैं और शाम को बैरंग वापस होना पड़ता है।

बिना दलाल के नहीं होता काम

बैंक अधिकारियों की मनमानी से ग्राहक परेशान रहते हैं। पंजाब नेशनल बैंक की कब तक चलेगी मनमानी कोई सुनने वाला नही है। इसके अलावा बैंक में दलालों का भी बोलबाला है, जोकी बैंक के अंदर से लेकर बाहर तक का काम कराते हैं। बिना दलाल के पंजाब नेशनल बैंक मेे सीधे कोई भी व्यक्ति कार्य नहीं करा सकता है। ग्राहकों ने कहा की आज भर बैंक खुला है। रविवार बैंक बंद रहेगा, जिससे पैसा न निकलने से उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...