पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअमृत योजना के तहत प्रदेश के 32 जिलों में नदियों के किनारे रिवर फ्रंट बनने हैं l बुंदेली सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चित्रकूट जिले में मंदाकिनी के किनारे भी इसी योजना के तहत रिवर फ्रंट बनाए जाने की मांग की है l
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि शासन ने नदियों के किनारे रिवर फ्रंट बनाने की जिम्मेदारी मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को दी है l उन्होंने बताया कि प्रदेश की 32 छोटी-बड़ी नदियों के किनारे रिवर फ्रंट विकसित करने की सरकार की योजना है l इसी योजना के तहत मंदाकिनी नदी किनारे भी रिवर फ्रंट विकसित किया जाना चाहिए l
मंदाकिनी रिवर फ्रंट बनाने की मांग
मंदाकिनी नदी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है l वर्ष में करीब 2 करोड़ श्रद्धालु चित्रकूट आते हैं l नदी किनारे रिवर फ्रंट विकसित होने से पर्यटन को बहुत बड़ा लाभ मिलेगाl युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और मंदाकिनी की सुंदरता में चार चांद लगेंगे l बुंदेली सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मंदाकिनी रिवर फ्रंट बनाए जाने की मांग की हैl साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों से भी इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया हैl
मूर्ति विसर्जन स्थलों की साफ-सफाई कराए प्रशासन
बुंदेली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि देवी मूर्ति विसर्जन स्थलों की साफ-सफाई और व्यवस्थित कराई जाएl आनन-फानन में की गई व्यवस्थाओं में तमाम कमियां रह जाती हैं l यदि अभी से जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्थाओं को चौकस कर लेंगे तो देवी विसर्जन में भक्तों को सुखद एहसास होंगे l
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.