पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंचंदौली के सैयदराजा थाना के मनराजपुर में पुलिस रेड के दौरान कन्हैया यादव की पुत्री निशा यादव की मौत की घटना की निष्पक्ष जांच व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर भाकपा माले, इंकलाबी नौजवान सभा, भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक), भीम आर्मी समेत अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। सपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया। मुख्यालय पर न्याय मार्च निकाला। वहीं धरना स्थल पर पिछले दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं ने इसे 50 घंटे के लिए बढ़ा दिया है। इसको लेकर शासन-प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। चेताया कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
50 लाख मुआवजे की मांग
भाकपा (माले) राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि निशा यादव को न्याय दिलाने की लड़ाई अब तेज हो रही है। निशा के हत्यारों को जेल नहीं भेजा गया तो यह लड़ाई पूरे प्रदेश में लड़ी जाएगी। भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (अ) के मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी ने कहा कि निशा को न्याय दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन को समाजवादी पार्टी से लेकर तमाम सारे संगठनों का जो समर्थन मिला है। वह इस बात को साबित करता है कि पूरे जिले में न्याय की लड़ाई तेज हो रही है।
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जो लड़ाई शुरू हुई है। उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। शासन-प्रशासन घटना की न्यायिक अथवा सीबीआई से जांच कराए। इंकलाबी नौजवान सभा राज्य सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि चंदौली से शुरू हुई न्याय की यह लड़ाई पूरे प्रदेश में बुलडोजर राज को खत्म करने के लिए है। घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।
सपा ने दिया समर्थन
वक्ताओं ने मृतका के पिता कन्हैया यादव के ऊपर की गई गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई वापस लेने की मांग की। कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा, परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी, परिवार की सुरक्षा की मांग को तत्काल पूरा किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.