पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंचंदौली जिले में शांतिपूर्वक चुनाव की पहल करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) संजीव सिंह ने विभिन्न आपराधिक मुकदमे वाले 38 व्यक्तियों के शस्त्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। वहीं दो शस्त्र लाइसेंस रखने में 11 लोगों के तीसरे शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। ऐन चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उठाया गया कदम काफी सराहनीय माना जा रहा है।
38 लोगों के लाइसेंस रद्द
बता दें कि निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद चंदौली जिले में अंतिम यानि सात मार्च को वोट डाले जाएंगे। लेकिन उपद्रवियों के द्वारा चुनाव में खलल डालने की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती करने के मुड में दिख रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने दो से अधिक लाइसेंसी असलहा रखने वाले 11 लोगों को चिन्हित करके उनके एक असलहे का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जबकि लाइसेंसी असलहा रखने वाले 38 लोगों पर विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है। ऐसे लोगों पर सख्ती करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। अब सुनवाई के दौरान संतोषजनक उत्तर मिलने के बाद ही शस्त्र लाइसेंस बहाल होगा। अन्यथा उनके लाइसेंस को हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा।
इनका लाइसेंस हुआ निरस्त
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने भाजपा के पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, प्रभुनारायन सिंह यादव, मुसाफिर सिंह चौहान, स्वामी शरण सिंह यादव, अरुण जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, मंजूर आलम, दीपक सिंह के शस्त्र का लाइसेंस निरस्त किया है।
आपराधिक मुकदमे के चलते निलंबित हुआ लाइसेंस
चंदौली के जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने केदार सिंह, दिलीप सिंह, अमरीश सिंह, मृत्यूजंय सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार पाठक, रामअधार यादव, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायन सिंह, आलोक कुमार सिंह, संजीत कुमार वर्मा, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, शिवनारायन सिंह, परवेज खान, प्रमोद कुमार सिंह, विद्यावती शुक्ला, संतोष कुमार, प्रभुनारायण जायसवाल, संजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार राय, संजीव कुमार सिंह, श्याम सुदर तुलस्यान, रामदुलारे सिंह, बृजेश, राधेश्याम, गुंजन तिवारी, उमेश कुमार यादव, शेख मुहम्मद हकीम, छविनाथ यादव, बैजूद्दीन, आसीफ खां, मोहन लाल यादव, अरसद अली, राधेश्याम सिंह, शेरु उर्प शमशेर सिंह, अशोक सिंह का नाम शामिल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.